UDH Minister Jhabar Singh Kharra’s surprise inspection of Greater Municipal Corporation

20 March 2025

जयपुर, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की खुलेमन से तारीफ, ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर के विजन की तारीफ की, दरअसल आज UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा पहुंचे ग्रेटर नगर निगम

निरीक्षण करते हुए जब मंत्री पहुंचे निगम में बने शिशु पालना गृह में, शिशु पालना गृह की व्यवस्थाओं को देखकर मंत्री ने जताई खुशी, निगम की देखरेख में वाकई में शिशुगृह में सुविधाएं मिली उच्च स्तर की, दरअसल मेयर सौम्या गुर्जर ने रखी थी शिशु पालना गृह की नींव