जयपुर हैरिटेज निगम में जल्द होगा समितियों का गठन, मंत्री खर्रा ने दिए संकेत

26 मार्च 2025

जयपुर। हैरिटेज निगम में जल्द ही समितियों का गठन होगा। गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी में समितियों का गठन हो जाएगा।

मुनेश गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार की लड़ाई में भाजपा का साथ देने वाले अन्य दलों के पार्षदों को भी समितियों में जगह दी जाएगी।

काम करने का समय कम
बोर्ड गठन को चार वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। पहले कांग्रेस नेताओं के मतभेद की वजह से समितियों का गठन नहीं हो पाया था।

मौजूदा सरकार यदि समितियों की घोषणा करती है तो अध्यक्षों को काम करने का ज्यादा समय नहीं मिलेगा। क्योंकि नवंबर में तो बोर्ड का कार्यकाल की पूरा हो जाएगा।

24 पार्षद हैं कतार में
15 दिन पहले हैरिटेज से 24 पार्षदों के नाम की सूची भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मंत्री खर्रा को भेजी जा चुकी है।

स्रोत: Patrika.com